A side business, sometimes known as a sidehustle, is a business that is run in addition to your normal full-time job. It's like taking a second job, but you're working for yourself. A side business can be an excellent way of earning some extra income and it could even replace your main job in the future.22-Feb-2023
फ़रवरी 22, 2023
हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog Writing In Hindi?
नमस्कार दोस्तों! आज हम जानेगे की हिंदी ब्लॉग राइटिंग कैसे करे? Blog writing in hindi? और हिंदी में कैसे लिखा जाता है?
आज बहुत से लोग जिन्हे English नहीं आती वे हिंदी में ब्लॉग बना कर भी महीने के लाखो रूपये कमा रहे है और जिन्हे आती है वे भी अब Hindi blog बना रहे है क्यों की Hindi blogging में अभी बहुत scope है साथ ही competition English blog के मुकाबले कम है ।
आज कल तो Google AdSense भी हिंदी ब्लॉग को बहुत अच्छा CPC और RPM दे रहा है वैसे हिंदी ब्लॉग से भी पैसे कमाने के और भी बहुत से जरिये है।
लेकिन एक सफल Hindi Blogger बनाने के लिए सबसे पहले आपको यह जानना बहुत जरुरी है की हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते है। हिंदी में आर्टिकल्स कैसे लिखा जाता है? और How to write blog in Hindi language? Get Best Tips for Hindi Bloggers in 2023
हिंदी ब्लॉग राइटिंग के लिए सबसे पहले तो आपको एक Hindi ब्लॉग बनाना होगा अगर अभी तक आप ने अपना ब्लॉग नहीं बनाया है तो सब से पहले आप एक ब्लॉग बना लीजिये । ब्लॉग बनाने के लिए नीचे दिए गए articles को पढ़िए:-
ब्लॉग बनाने के बाद जो main काम होता है वो है Blog में Article Publish करना तो आज हम जानेगे की :-
हिंदी ब्लॉग में ब्लॉग पोस्ट कैसे लिखते है?
ब्लॉग के लिए आर्टिकल कैसे लिखे?
आर्टिकल कैसे लिखते है ?
और हिंदी में इंटरनेट में कैसे लिखते है ?
हिंदी ब्लॉग राइटिंग के बारे में समझने से पहले सबसे पहले हम बात करेंगे की ब्लॉग पोस्ट क्या है?
Blog Post का मतलब होता है अपने Blogging niche के अनुसार किसी विषय के ऊपर जानकारी विवस्थित ढंग से लिखना और उसे internet में ब्लॉग के माध्यम से पब्लिश कर देना ब्लॉग पोस्ट होता है।
ब्लॉग पोस्ट ब्लॉगर या कंटनेट राइटर के दवारा लिखा जाता है जिसमे Text, Images, video और GIF का सही ढंग से इस्तमाल कर के एक अच्छा यूजर फ्रेंडली और SEO फ्रेंडली ब्लॉग पोस्ट तैयार किया जाता है जिसे हम आर्टिकल भी कह सकते है।
आइये जानते है हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते हैं? आर्टिकल हिंदी में कैसे लिख जाता है? आर्टिकल राइटिंग इन हिंदी? लेकिन उसके पहले हम जानेगे की ब्लॉग राइटिंग मीनिंग इन हिंदी क्या है ?
Blog writing in hindi ,Blog कैसे लिखते हैं? का मतलब है Blog बनाना उस में आर्टिकल लिख कर पब्लिश करना और अपने ब्लॉग आर्टिकल में दी गई जानकारी की मदद से इंटरनेट में मजूद आपके यूजर के search intent को समझ कर उनकी जो Query है जिसे वो को search कर रहे है उनके सवालो का सही और बेहतर ढंग से जवाब दे कर उनके search experience को अच्छा बनाना ब्लॉग राइटिंग कहलाता है ।
हिंदी ब्लॉग राइटिंग लिखने के लिए आपको हिंदी टाइपिंग आने की जरूरत नहीं है जैसे आप अपने WhatsApp Messaging करते वक़्त टाइपिंग करते है अपने English keyboard से वैसे ही typing कर के हिंदी लिख सकते है।
अगर आप WordPress blogger है तो हिंदी ब्लॉग पोस्ट लिखने के लिए आपको एक Plugin download करना है। WPHindi – Type in Hindi in WordPress इस plugin की मदद से जब आप English keyboard से typing करेंगे तो type करते ही वो शब्द हिंदी में covert हो जायेंगे।
और अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करते है तो Add new post में जाये वहाँ आपको एक earth का symbol देखेगा input tool उस में click कर के आप हिंदी language को select कर सकते है । जिस से blogger पर भी आप Hindi typing बड़े आसान तरीके से कर पाएंगे।
और अगर आप ब्लॉगर पर ब्लॉग्गिंग करते है तो Add new post में जाये वहाँ आपको एक earth का symbol देखेगा input tool उस में click कर के आप हिंदी language को select कर सकते है । जिस से blogger पर भी आप Hindi typing बड़े आसान तरीके से कर पाएंगे।
हिंदी में पोस्ट कैसे लिखते हैं? हम सभी चाहते है की जो भी आर्टिकल हम अपने ब्लॉग में पब्लिश करे वो Google SERP में Rank हो और google से हमें organic traffic मिले।
तो आज हम आपको blog writing examples in hindi के साथ में हिंदी ब्लॉग राइटिंग की कुछ tips and tricks में ये बताने जा रहे है की आपको अपने हिंदी ब्लॉग में SEO friendly Blog post कैसे लिखनी है:-
Blog Title
हिंदी ब्लॉग आर्टिकल में आप Title कैसे बनायेगे English में, हिंदी में, या Hinglish में । देखिये हिंदी ब्लॉग हो या इंग्लिश ब्लॉग टाइटल बहुत महत्वपूर्ण होता है ।
Title आपके ब्लॉग का H1 Tag होता है और आपके Organic Search CTR को बढ़ने के लिए काफी जिम्मेदार भी। आप किसी भी language में title बनाये इस से कोई फर्क नहीं पड़ता।
बस आपको अपने blog का Title SEO Friendly बनाना चाहिए जैसे की :-
Title में आप Main focus keyword को जरूर डालिये।
Number का इस्तमाल कीजिये।
Bracket का इस्तमाल किये एक Research के अनुसार Bracket use किये गए Title ज्यादा user clicks में आते है।
User Emotion को cover कीजिये
एक सही Blog title के length 60 character की होते है जिस से वो SERP से बहार न जाये।
सदस्यता लें
टिप्पणियाँ भेजें (Atom)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें